जमुईः बिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम टूट कर गिरे 440 वोल्ट तार के संपर्क में आने से एक युवक झुलस गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः Jamui Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे युवक की मौत
बिजली तार की चपेट में आने से मौतः मृतक युवक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी शंकर चौधरी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक धान का खेत देखने के लिए गांव के बहियार की ओर जा रहा था. इसी दौरान धान की खेत में ही 440 वोल्ट बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था, जो युवक को पता नहीं चल सका और युवक इस गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गया. उसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई फिर ट्रांसफार्मर से लाइन को काटा गया.
डाक्टरों ने युवक को मृत बतायाः ट्रांसफार्मर से लाइन कटने के बाद युवक को करंट की चपेट से छुड़ाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. उधर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताने लगे. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से अजीत कुमार की मौत हुई है.
"खेत में गया था युवक, इसी दौरान बजली का तार गिरा हुआ था उसी से करंट लग गया. अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिजली विभाग की लापवाही के कारण ये हुआ है. जर्जर तार टूट कर गिर जाता है, उसी की चपेट में लोग अक्सर आते हैं"- चंद्रिका यादव, स्थानीय