ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, रेलवे निजीकरण का भी किया विरोध

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:43 AM IST

जमुई में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिकन्दरा चौराहे पर डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ रेल निजीकरण के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Bihar
Bihar

जमुई: जिले में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और रेल निजीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिकन्दरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव प्रभात कुमार चन्द्रवंशी ने मोदी सरकार पर रोष व्यक्त कर कहा कि भारत के इतिहास में मोदी सरकार सबसे नाकाम साबित हो रही है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन

चन्द्रवंशी ने कहा कि भारतीय जन-कल्याण लोकप्रशासन में निहित है न कि निजीकरण में. निजीकरण में प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य निजी लाभ लेना होता है. जिसके उदाहरण-निजी स्कूलों, अस्पतालों, बसों, हवाई यात्रा, सिनेमा घरों, बिजली विभाग आदि हैं.

लोक प्रशासन में लोगों की निर्धनता, अशिक्षा व प्राकृतिक विपदाओं को ध्यान में रखकर जनकल्याण किया जाता है. तभी बैंकों के राष्ट्रीयकरण, रेलों और डाक विभागों के राष्ट्रीयकरण, शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों के राष्ट्रीयकरण लोककल्याणकारी साबित हो पाया.

मोदी सरकार ने कार्यपालिका और मीडिया को किया अपने अधीन

साथ ही चन्द्रवंशी ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में कर्मचारियों से न्यायिक अधिकार छिन जाने के कारण शोषण और अफसरशाही हावी हो जाता है. दलित, पिछड़े और जरूरतमंद लोगों का निजीकरण में सर्वांगीण विकास रुक जाता है. महिलाओं और बुजुर्गों पर अत्याचार बढ़ जाता है. रोजगार का बड़ा अवसर समाप्त हो जाता है. जो भारत के आजादी में पहली बार हुआ है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए कार्यपालिका और मीडिया को अपने अधीन किया है.

विधानसभा चुनाव में मिलेगा जवाब

जिला उपाध्यक्ष मिर्जा टार्जन और महासचिव प्रिन्स कुमार ने कहा कि जनसेवा के साथ-साथ इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मोदी के जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा. इस मौके पर प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, नजम, सद्दाब, ताजुद्दीन आदि दर्जनों लोगों ने भाग लेकर मोदी सरकार पर गुस्सा प्रकट किया.

जमुई: जिले में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और रेल निजीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिकन्दरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव प्रभात कुमार चन्द्रवंशी ने मोदी सरकार पर रोष व्यक्त कर कहा कि भारत के इतिहास में मोदी सरकार सबसे नाकाम साबित हो रही है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन

चन्द्रवंशी ने कहा कि भारतीय जन-कल्याण लोकप्रशासन में निहित है न कि निजीकरण में. निजीकरण में प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य निजी लाभ लेना होता है. जिसके उदाहरण-निजी स्कूलों, अस्पतालों, बसों, हवाई यात्रा, सिनेमा घरों, बिजली विभाग आदि हैं.

लोक प्रशासन में लोगों की निर्धनता, अशिक्षा व प्राकृतिक विपदाओं को ध्यान में रखकर जनकल्याण किया जाता है. तभी बैंकों के राष्ट्रीयकरण, रेलों और डाक विभागों के राष्ट्रीयकरण, शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों के राष्ट्रीयकरण लोककल्याणकारी साबित हो पाया.

मोदी सरकार ने कार्यपालिका और मीडिया को किया अपने अधीन

साथ ही चन्द्रवंशी ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में कर्मचारियों से न्यायिक अधिकार छिन जाने के कारण शोषण और अफसरशाही हावी हो जाता है. दलित, पिछड़े और जरूरतमंद लोगों का निजीकरण में सर्वांगीण विकास रुक जाता है. महिलाओं और बुजुर्गों पर अत्याचार बढ़ जाता है. रोजगार का बड़ा अवसर समाप्त हो जाता है. जो भारत के आजादी में पहली बार हुआ है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए कार्यपालिका और मीडिया को अपने अधीन किया है.

विधानसभा चुनाव में मिलेगा जवाब

जिला उपाध्यक्ष मिर्जा टार्जन और महासचिव प्रिन्स कुमार ने कहा कि जनसेवा के साथ-साथ इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मोदी के जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा. इस मौके पर प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, नजम, सद्दाब, ताजुद्दीन आदि दर्जनों लोगों ने भाग लेकर मोदी सरकार पर गुस्सा प्रकट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.