जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार दास उर्फ भूतो दास ने अपने कमरे में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह रात में खाना खाकर वह सोने अपने कमरे में चला गया. सुबह जब घरवाले उसके कमरे में गए तो देखा कमरे में उसकी लाश टंगी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या
बताया जाता है कि युवक की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी और वह काम के सिलसिले में बंगलुरू जाने वाला था. इसलिए अपनी पत्नी को दो दिन पहले ही उसके मायके देवघर जिला के बसबन गांव में छोड़कर आया था. आसपास के लोगों ने बताया कि पहले अजय बिचकोड़वा में ही ठेला लगाकर अंडा और चाउमीन बेचा करता था. लेकिन इधर जब से वह अपना घर बनाया था तब से कर्ज में डूब जाने कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, अवर निरीक्षक संजीत कुमार, विश्व मोहन झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.