जमुई: बिहार के जमुई में पारिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की (Youth hanged himself in Jamui) है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद गांव के आसपास लोगों के बीच सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
पढ़ें-जमुईः कमरे में फंदे से लटकता मिला व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या: मृतक के चचेरे दामाद दीपक राम ने बताया कि कल रात करीब 8:00 बजे के आसपास फोन आया कि आपके चचेरे ससुर रामबली राम ने आत्महत्या कर ली है और घर में कोई नहीं है. उसके बाद मैं सुबह पहुंचा तो मृतक को जमुई सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पुलिस भी इस घटना के बाद मामले में तफ्तीश कर रही है.
"कल रात करीब 8:00 बजे के आसपास फोन आया कि आपके चचेरे ससुर रामबली राम ने आत्महत्या कर ली है और घर में कोई नहीं है. उसके बाद मैं सुबह पहुंचा तो मृतक को जमुई सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया."-दीपक राम, परिजन
आत्महत्या की वजह हो सकती है पारिवारिक कलह: मृतक व्यक्ति का एक लड़का और एक लड़की है. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई में सबसे छोटे था. उसकी पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कोहहुआ गांव निवासी स्वर्गीय अनछ राम के उम्र 35 वर्षीय पुत्र रामबली राम के रूप में हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार आत्महत्या की वजह परिवारिक कलह हो सकती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें-जमुई में प्रेमी युगल आत्महत्या मामले का खुलासा, लड़की के पिता सहित 6 लोगों ने घटना को दिया था अंजाम