जमुई(झाझा): दिल्ली में रहकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो लगाकर गलत मैसेज पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने झाझा पहुंचकर बलियाडीह गांव के रहने वाले श्यामसुंदर नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर बोले तेजस्वी- जनता के खिलाफ काम कर रही सरकार
"दिल्ली सुल्तानपुरी की रहने वाली वनीता ने थाना में 13 नंबवर 2018 को आकर मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया गया कि फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नंबर से फोन कर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट किया गया है. साथ ही फोन करके गंदी-गंदी बात की जा रही है. जिसके बाद जांच टीम ने फर्जी आईडी बनाने मामले में दिल्ली में काम करने वाले विजय दास को हिरासत में लिया. जिसके बाद पता चला कि उसके नाम से लिये गये सिम का उपयोग श्यामसुंदर कर रहा है. वहीं फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और मैसेज पोस्ट कर रहा है"- रमेश चंद्र, एसआई, राजपार मंगोल थाना
ये भी पढ़ें: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
एक अन्य युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों के साथ दिल्ली में एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है. तीनों युवक एक होटल में काम करता है.