ETV Bharat / state

पंचायती काम के लिए मुखिया के बेटे ने भाई की हत्या की साजिश रची! 5 लाख की दी सुपारी - ईटीवी बिहार न्यूज

जमुई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मुखिया के बेटे को अपने भाई की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि उसने सुपारी देकर यह साजिश रची. पढ़ें पूरी खबर...

jamui Etv Bharat
jamui Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:36 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या करने की साजिश सूटर के साथ मिलकर रची (Younger Brother Plan To Kill Elder Brother) थी. जिसे टाउन थाना की पुलिस ने घटना के कुछ घंटे पहले ही पर्दाफाश कर दिया. सभी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही (Crime In Jamui) है.

ये भी पढ़ें - जमुई: बालू उठाव को लेकर दबंग चाचा ने भतीजे पर किया टांगी से हमला

भाई ने रची हत्या की साजिश! : बताया जाता है कि चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के दो पुत्र हैं. बड़े का नाम धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो यादव, छोटे का उपेंद्र यादव है. पंचायत में सरकार की ओर से मिलने वाली योजना व कार्य को करने को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई महीनों से विवाद चला आ रहा था. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर छोटे भाई उपेंद्र यादव ने शहर में रह रहे अपराधियों के साथ मिलकर धारो की हत्या करवाने की साजिश रची थी.

2 लाख दिया एडवांस : उपेंद्र ने अपराधियों को पांच लाख रूपये देने की बात कही थी. इसको लेकर उसके द्वारा दो लाख रूपये हत्या से पहले अपराधियों को दे दी गई थी. बाकी रूपये सोमवार को धारो यादव की हत्या के बाद देने की बात थी. लेकिन इस बात की जानकारी टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को रविवार की शाम लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव से पप्पू मंडल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. सभी को टाउन थाने लाकर पूछताछ की जा रही.

''मेरा बड़ा भाई धारो यादव पंचायत में मिलने वाली योजनाओं को अकेले काम करना चाहता है. इसको लेकर यह झूठी साजिश रची है. पुलिस जांच कर ले दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. मां को बंधक बनाया गया था.''- उपेंद्र यादव, आरोपी

मां को बनाया बंधक! : इस संबंध में जब थम्हन पंचायत की मुखिया गायत्री देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि पंचायत की योजना के कार्य को लेकर यह आरोप लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बात की जानकारी धारो यादव को लगी कि उसकी मां उसके विरुद्ध बयान दे रही है तो मुखिया गायत्री को शहर के भछियार स्थित अपने नए आवास में बंधक बना लिया.

जमुई : बिहार के जमुई में घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या करने की साजिश सूटर के साथ मिलकर रची (Younger Brother Plan To Kill Elder Brother) थी. जिसे टाउन थाना की पुलिस ने घटना के कुछ घंटे पहले ही पर्दाफाश कर दिया. सभी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही (Crime In Jamui) है.

ये भी पढ़ें - जमुई: बालू उठाव को लेकर दबंग चाचा ने भतीजे पर किया टांगी से हमला

भाई ने रची हत्या की साजिश! : बताया जाता है कि चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के दो पुत्र हैं. बड़े का नाम धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो यादव, छोटे का उपेंद्र यादव है. पंचायत में सरकार की ओर से मिलने वाली योजना व कार्य को करने को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई महीनों से विवाद चला आ रहा था. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर छोटे भाई उपेंद्र यादव ने शहर में रह रहे अपराधियों के साथ मिलकर धारो की हत्या करवाने की साजिश रची थी.

2 लाख दिया एडवांस : उपेंद्र ने अपराधियों को पांच लाख रूपये देने की बात कही थी. इसको लेकर उसके द्वारा दो लाख रूपये हत्या से पहले अपराधियों को दे दी गई थी. बाकी रूपये सोमवार को धारो यादव की हत्या के बाद देने की बात थी. लेकिन इस बात की जानकारी टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को रविवार की शाम लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव से पप्पू मंडल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. सभी को टाउन थाने लाकर पूछताछ की जा रही.

''मेरा बड़ा भाई धारो यादव पंचायत में मिलने वाली योजनाओं को अकेले काम करना चाहता है. इसको लेकर यह झूठी साजिश रची है. पुलिस जांच कर ले दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. मां को बंधक बनाया गया था.''- उपेंद्र यादव, आरोपी

मां को बनाया बंधक! : इस संबंध में जब थम्हन पंचायत की मुखिया गायत्री देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि पंचायत की योजना के कार्य को लेकर यह आरोप लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बात की जानकारी धारो यादव को लगी कि उसकी मां उसके विरुद्ध बयान दे रही है तो मुखिया गायत्री को शहर के भछियार स्थित अपने नए आवास में बंधक बना लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.