ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक से सटा है आंगनबाड़ी केंद्र, भगवान भरोसे नन्हें मुन्नों की सुरक्षा - hindi news

रेल लाइन होने की वजह से बच्चे खेलते हुए उसके आस-पास जा सकते हैं. ऐसे में उन पर खास ध्यान देना पड़ता है.

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 12:10 AM IST

जमुईः गिद्धौर प्रखंड के सेवापुर पंचायत स्थित संसारपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 में नन्हें-मुन्नों की जान जोखिम में है. ये आंगनबाड़ी केंद्र रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है. इसके आस-पास कोई बाउंड्री लाइन भी नहीं है. दिन भर उससे गुजरती ट्रेने बच्चों पर खतरे का कारण बन सकती हैं.

आंगनबाड़ी सेविका सोनी का कहना है कि रेल लाइन होने की वजह से बच्चे खेलते हुए उसके आस-पास जा सकते हैं. ऐसे में उन पर खास ध्यान देना पड़ता है. अंगनबाड़ी का शौचालय इतना बदहाल है कि वहां बच्चों को लेकर नहीं जा सकते. लिहाजा रेलवे ट्रैक के पास ही जाना पड़ता है.

railway track
अनहोनी का डर

सुनने को तैयार नहीं अधिकारी
सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी की बदहाली और रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्री बनवाने के लिए वह कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन वह यह कहकर टाल रहे हैं कि शिकायत आगे भेजी जाएगी.

रेलवे ट्रैक से सटा आंगनबाड़ी केंद्र

जिले की आंगनबाड़ियोंका हाल

  • जमुई जिले में 1950 आंगनवाड़ी केंद्र हैं.
  • जिसमें से 1700 केंद्र संचालित हैं.
  • जिले में कई ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनका अपना भवन तक नहीं है.
  • जिन आंगनबाड़ियों के भवन हैं भी तो वे जर्जर और बदहाल हालत में हैं.

जमुईः गिद्धौर प्रखंड के सेवापुर पंचायत स्थित संसारपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 में नन्हें-मुन्नों की जान जोखिम में है. ये आंगनबाड़ी केंद्र रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है. इसके आस-पास कोई बाउंड्री लाइन भी नहीं है. दिन भर उससे गुजरती ट्रेने बच्चों पर खतरे का कारण बन सकती हैं.

आंगनबाड़ी सेविका सोनी का कहना है कि रेल लाइन होने की वजह से बच्चे खेलते हुए उसके आस-पास जा सकते हैं. ऐसे में उन पर खास ध्यान देना पड़ता है. अंगनबाड़ी का शौचालय इतना बदहाल है कि वहां बच्चों को लेकर नहीं जा सकते. लिहाजा रेलवे ट्रैक के पास ही जाना पड़ता है.

railway track
अनहोनी का डर

सुनने को तैयार नहीं अधिकारी
सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी की बदहाली और रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्री बनवाने के लिए वह कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन वह यह कहकर टाल रहे हैं कि शिकायत आगे भेजी जाएगी.

रेलवे ट्रैक से सटा आंगनबाड़ी केंद्र

जिले की आंगनबाड़ियोंका हाल

  • जमुई जिले में 1950 आंगनवाड़ी केंद्र हैं.
  • जिसमें से 1700 केंद्र संचालित हैं.
  • जिले में कई ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनका अपना भवन तक नहीं है.
  • जिन आंगनबाड़ियों के भवन हैं भी तो वे जर्जर और बदहाल हालत में हैं.
Intro:40 नौनिहालों की जान खतरे में

जमुई जिले में 1950 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें से ही 1700 केंद्र संचालित है ,जिले में कई ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनके नसीब में अपना भवन तक नहीं है, कई तो ऐसे हैं जहां बच्चों को पोषाहार के साथ साथ उसके विकास की ओर ध्यान तो दिया जा रहा है ।लेकिन उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। 40 नौनिहालों की जान खतरे में है।




Body: रेलवे पटरी के 10 फीट के दायरे में चल रहा है आंगनबाड़ी

जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पुर पंचायत स्थित संसारपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 में दाखिल 40 बच्चों की जान खतरे में है । हो सकता है आने वाला कल हम सब के लिए शायाह बन कर ना आ जाए ,अगर समय रहते जिला प्रशासन और आंगनवाड़ी केंद्र से संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं चेते। दरअसल सेवा पुर पंचायत के संसारपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 में बच्चों को पोषाहार तो मुकम्मल मिलता है ,लेकिन इनकी भविष्य खतरे में है,उनकी जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है दरअसल जहां आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है वहां से महज 10 फीट की दूरी पर बड़ी रेल लाइन की पटरी है जहां से 9 दिन में सैकड़ों बार रेल गाड़ियां गुजरती है ।और बिना किसी बाउंड्री वाल के चल रहे आँगनबाड़ी केन्द्र में 40 बच्चों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।जब इस बाबत विभगीय अधिकारीसे सम्पर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्हों संवाद वाहक के जरिये ना मिल पाने का फरमान भेज डाला ।

ptc

vo मोहित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की देखभाल कर रही आंगनवाड़ी सेविका सोनी मोदी का कहना है कि उन्हें बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता लगी रहती है । इस बाबत उच्चाधिकारी को भी उन्होंने सूचित कर दिया है ,बावजूद मासूमों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है

byte सोनी मोदी,सेविका


Conclusion:बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेदार आखिर कौन?

इधर भारत में जन्म दर और मृत्यु दर में फासला लाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक पूरी इच्छा शक्ति के साथ लगी हुई है वही धरातल पर इस योजना को सख्ती से लागू करवाने में लगे इन अधिकारी इन नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और जवाबदेही पूछे जाने पर इन सवालों से बच के नजर आ रहे हैं

ईटीवी भारत के लिए जम्मू से ब्रजेंद्र नाथ झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.