जमुईः गिद्धौर प्रखंड के सेवापुर पंचायत स्थित संसारपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 में नन्हें-मुन्नों की जान जोखिम में है. ये आंगनबाड़ी केंद्र रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है. इसके आस-पास कोई बाउंड्री लाइन भी नहीं है. दिन भर उससे गुजरती ट्रेने बच्चों पर खतरे का कारण बन सकती हैं.
आंगनबाड़ी सेविका सोनी का कहना है कि रेल लाइन होने की वजह से बच्चे खेलते हुए उसके आस-पास जा सकते हैं. ऐसे में उन पर खास ध्यान देना पड़ता है. अंगनबाड़ी का शौचालय इतना बदहाल है कि वहां बच्चों को लेकर नहीं जा सकते. लिहाजा रेलवे ट्रैक के पास ही जाना पड़ता है.
![railway track](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2531265_jamuii.png)
सुनने को तैयार नहीं अधिकारी
सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी की बदहाली और रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्री बनवाने के लिए वह कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन वह यह कहकर टाल रहे हैं कि शिकायत आगे भेजी जाएगी.
जिले की आंगनबाड़ियोंका हाल
- जमुई जिले में 1950 आंगनवाड़ी केंद्र हैं.
- जिसमें से 1700 केंद्र संचालित हैं.
- जिले में कई ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनका अपना भवन तक नहीं है.
- जिन आंगनबाड़ियों के भवन हैं भी तो वे जर्जर और बदहाल हालत में हैं.