जमुई: बिहार झारखंड सीमा के पास स्थित चकाई थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में पुल निर्माण कार्य चल रहा है. इस पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूर, पोकलेन ऑपरेटर और चौकीदार के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की. मारपीट की घटना को लेवी से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
इस घटना के बाद से पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात वो सभी पास के ही स्कूल में सोए हुए थे. इसी दौरान रात के साढ़े 12 बजे के करीब 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद लोग पहुंचे और मारपीट की. बदमाशों ने झारखंड के बरही निवासी पोकलेन ऑपरेटर प्रकाश यादव और सीमावर्ती भेलवघाटी थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी चौकीदार रूपन यादव के साथ धरपहरी गांव निवासी इमामन की लाठी- डंडे से काफी पिटाई की. हालांकि इस संबंध में कोई खुलकर कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. मारपीट की घटना को अंजाम देने में नक्सली शामिल थे या अपराधी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित मजदूरों ने कहा कि सभी वर्दी में थे और अपने चेहरे को गमछा से बांधकर ढंक रखा था. मारपीट करने के बाद वो लोग स्कूल के पीछे पहाड़ी की ओर निकल गए. वहीं, मारपीट की सूचना के बाद मौके पर एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी और भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार जवानों के साथ पहुंचे. उन्होंने पोकलेन ऑपरेटर, चौकीदार और अन्य मजदूरों से घटना की जानकारी ली. वहीं, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी.
![workers engaged in bridge construction beaten in jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-naxalitesfightworkersengagedinbridgeconstruction-bhc10108_15042021172356_1504f_1618487636_952.jpg)