जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई बाजार निवासी एक महिला ने आपसी विवाद में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान चकाई बाजार निवासी सोनू कुमार साह की 22 वर्षीय पत्नी सुनैना कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
महिला ने की आत्महत्या
परिजनों ने बताया कि मृतका सुनैना कुमारी गुरुवार को दिन में कमरा बंद कर किरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. जब घर के प्रथम तल्ले से काफी धुंआ निकलने लगा तो उसका दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया लेकिन अंदर से बंद रहने के कारण दरवाजा नहीं खुल पाया. वहीं उसके बाद परिजनों द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो देखा कि घर के फर्श पर सुनैना गिरी पड़ी है.
आपसी विवाद में खुदकुशी
ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत कर आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला पूरी तरह से जल चुकी थी. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.