पटनाः बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha police station) के रंगाकाला गांव में दहेज नहीं मिलने और 5 साल बाद भी बच्चा नहीं होने से नाराज ससुराल वालों ने अपनी बहू की पीट-पीटकर हत्या (Woman Murder In Jamu) कर दी. घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः मां ने दी बेटी को मुखाग्नि, ससुराल में संदिग्ध मौत के बाद खुद ही किया अंतिम संस्कार
ससुराल वाले करते थे प्रताड़ितः बताया जाता है कि बांका के इंद्रदेव यादव की पुत्री रीना देवी की शादी 5 साल पहले जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत रांगा काला गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र पिंटू यादव के साथ हुई थी. 5 साल बाद भी महिला को बच्चा नहीं होने पर आए दिन उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे. साथ ही दहेज की भी मांग करते थे. 29 जून को इस मुद्दे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिवार वालों के साथ बातचीत भी हुई थी. जिसमें दोनों पति पत्नी और ससुराल वालों को ठीक से रहने की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में घायल कंप्यूटर व्यवसायी की मौत, आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद
मामले की जांच में जुटी पुलिसः जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद भी ससुराल वाले नहीं माने. 1 जुलाई को ही मृतक के ससुर सुरेश यादव, सास ऊरेखा देवी, भैसुर रुपेश यादव, गोतनी पिंकी देवी सहित अन्य ने बहू रीना देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसको लेकर महिला के मायके वालों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज मामले में बताया गया है कि बच्चा नहीं होने पर और दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने उसकी पीट कर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.