ETV Bharat / state

जमुई: ईलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही आक्रोशित हो गए और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किए.

परिजनों ने किया क्लिनिक में हंगामा.
परिजनों ने किया क्लिनिक में हंगामा.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:04 AM IST

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अन्य सामाजिक लोगों ने क्लिनिक पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया.

सोनो थाना क्षेत्र की है घटना
जानकारी अनुसार गुरुवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी बालमुकुंद मअंदल उर्फ लड्डू मंडल की पत्नी अनिता देवी को झाझा के निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. क्लिनिक में डॉक्टर ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया. वहीं शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई. इधर महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गए और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे.

गुरुवार की शाम 4 बजे के हुआ था महिला का ऑपरेशन
मृतिका की पुत्री अनिशा कुमारी ने बताई की गुरुवार की शाम 4 बजे के लगभग उनकी मां का ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद वह स्वस्थ्य थी. वहीं शुक्रवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई. मृतिका के पुत्री ने आरोप लगाया कि ईलाज में चिकस्तक की लापरवाही से ही उसकी मां की मौत हुई है.

चिकित्सक ने कहा कि हार्ड एटेक से महिला की हुई मौत
पुलिस एवं अन्य लोगों ने इस मामले पर चिकित्सक से बात किया तो उन्होंने ने दावा किया कि महिला की अपेंडिक्स का ऑपरेशन सफल पूर्वक हुआ और वह घंटो तक स्वस्थ रही. डॉक्टर कहना है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद शांत हुए परिजन
हंगामा कर रहे मृतिका के परिजन एवं ग्रामीणों को झाझा थानाध्यक्ष सिदेश्वर पासवान ने समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजनों ने मृतिका का शव अपने साथ लेकर गांव चल दिए. बता दें कि मृतिका के पति दिव्यांग हैं और ग्रामीणों क्षेत्रो में बच्चो को ट्यूशन देने का काम करते हैं और मृतिका की तीन पुत्री एवं एक पुत्र है.

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अन्य सामाजिक लोगों ने क्लिनिक पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया.

सोनो थाना क्षेत्र की है घटना
जानकारी अनुसार गुरुवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी बालमुकुंद मअंदल उर्फ लड्डू मंडल की पत्नी अनिता देवी को झाझा के निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. क्लिनिक में डॉक्टर ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया. वहीं शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई. इधर महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गए और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे.

गुरुवार की शाम 4 बजे के हुआ था महिला का ऑपरेशन
मृतिका की पुत्री अनिशा कुमारी ने बताई की गुरुवार की शाम 4 बजे के लगभग उनकी मां का ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद वह स्वस्थ्य थी. वहीं शुक्रवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई. मृतिका के पुत्री ने आरोप लगाया कि ईलाज में चिकस्तक की लापरवाही से ही उसकी मां की मौत हुई है.

चिकित्सक ने कहा कि हार्ड एटेक से महिला की हुई मौत
पुलिस एवं अन्य लोगों ने इस मामले पर चिकित्सक से बात किया तो उन्होंने ने दावा किया कि महिला की अपेंडिक्स का ऑपरेशन सफल पूर्वक हुआ और वह घंटो तक स्वस्थ रही. डॉक्टर कहना है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद शांत हुए परिजन
हंगामा कर रहे मृतिका के परिजन एवं ग्रामीणों को झाझा थानाध्यक्ष सिदेश्वर पासवान ने समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजनों ने मृतिका का शव अपने साथ लेकर गांव चल दिए. बता दें कि मृतिका के पति दिव्यांग हैं और ग्रामीणों क्षेत्रो में बच्चो को ट्यूशन देने का काम करते हैं और मृतिका की तीन पुत्री एवं एक पुत्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.