जमुईः बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला जीआरपी कॉन्स्टेबल की दिलेरी देख हर कोई दंग रह गया. स्टेशन पर तैनात जीआरपी महिला पुलिसकर्मी कांस्टेबल के द्वारा एक महिला यात्री और उसके बच्चे की बचाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला जीआरपी कॉस्टेबल कुमारी सुमन वर्मा किस तरह से खुद को गिरते हुए महिला यात्री और उसके बच्चे को बचाने के लिए प्रयास करती दिख रही है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Jamui News: ट्रेन के गेट पर बैठी थी महिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती
टाटा पटना एक्सप्रेस में हादसा: जीआरपी कॉस्टेबल कुमारी सुमन वर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार की है. जमुई रेलवे स्टेशन पर टाटा पटना एक्सप्रेस खुलने वाली थी. ट्रेन में काफी भीड़ थी और उसमें एक महिला यात्री चढ़ नहीं पा रही थी. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसके पास एक बच्चा भी था. हम महिला के बोल रही थी आप उतर जाइए. लेकिन महिला यात्री उसकी एक बात भी नहीं मानी. ना महिला यात्री ने ट्रेन छोड़ी और ना ही बच्चा. यह वाक्या देखकर सभी भौचक्क हो गये.
महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत किया जाएगा: उन्होंने बताय कि इस दौरान ट्रेन की गति तेज हो गए और वह बच्चे को लेकर गिर गई. उसको बचाने के दौरान हम भी गिर पड़े. लेकिन, उस महिला और बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. इस मामले पर जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा कराई जाएगी.
"ट्रेन नंबर 18183 टाटा पटना स्टेशन से खुल चुकी थी. ट्रेन से स्पीड पकड़ लिया. महिला को खीचते हुऐ हम तीनों प्लेटफार्म पर गिर पड़े. शुक्र है भगवान का तीनों की जान बच गई. किसी को खरोंच तक नहीं आई. घटना के बाद ट्रेन आगे रूक गई और महिला और बच्चे को उसी ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया."- कुमारी सुमन वर्मा, महिला कॉस्टेबल