जमुई: जिले में एटीएम क्लोनिंग का मामला सामने आया है. मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम का है. यहां साइबर ठगों ने राशि निकासी करने गए ग्राहक का एटीएम क्लोन करके तीस हजार रुपये उड़ा लिए.
10 हजार रुपये की हुई तीन बार निकासी
बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा मननपुर का खाता धारक लखीसराय जिला निवासी सत्यनारायण प्रसाद रविवार को गिद्धौर बाजार अपने ससुराल आया था. इस दौरान उसने इंडिया वन एटीएम से रविवार की दोपहर चार हजार पांच सौ रुपये की दो बार निकासी की. इसके बाद रात के 8 बजे सत्यनारायण प्रसाद को मोबाइल पर 10 हजार रुपये की तीन बार निकासी करने का मैसेज प्राप्त हुआ.
पुलिस कर रही है छानबीन
पीड़ित सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि मेरा एटीएम कार्ड मेरे पास ही है. मेरे खाते से साइबर ठगों ने 30 हजार रुपये की निकासी कर ली है. पीड़ित ने ठगी की लिखित शिकायत गिद्धौर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.
साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
- साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
- बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
- @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.