जमुई: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार की देर संध्या मुंगेर (Munger) जिला पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर मंडल (Bariarpur Division) टोला निवासी विजय रजक के रूप में हुई है. गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल (Pramod Kumar Mandal) ने की है.
ये भी पढ़ें:Jehanabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जमुई जिले के खैरा थाना में कांड संख्या 203/ 21 दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य कांडों में भी विजय की संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है. विजय की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व ही पुलिस ने खैरा थाना इलाके के कैरवतरी जंगल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया था.
ये भी पढ़ें:Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि किसी भी हाल में नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.