जमुई: 17 वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. बिहार की चार लोकसभा सीटों पर नतदान हो रहे हैं. जिनमें जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा सीटें शामिल हैं. चारों संसदीय क्षेत्र मगध रेंज में आता है. पहले चरण के चुनाव में दो वीआईपी कैंडिडेट हैं. इनमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान शामिल हैं.
जमुई क्षेत्र नक्सलग्रस्त इलाकों में आता है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कराया है. स्टेट पुलिस के अलावा कई बूथ पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. 61 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं. सभी पोलिंग बूथों की स्थिति का भी पहले से जायजा लिया गया है. सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जमुई के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम के 4 बजे तक मतदान होगा.
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
राज्य स्तर पर पटना स्थित चुनाव कार्यालय में भी कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर 06222 159 788 फैक्स नंबर 0612 221 5611 है. इसके अलावा किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत के लिए कोई भी आम आदमी सी विजील ऐप का प्रयोग कर शिकायत कर सकता है. लोगों की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. चारों जिले के मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.
कौन-कौन है मैदान में
जमुई लोकसभा की हर विधानसभा में 11 पिंक बूथ बनाये गये हैं. बता दें कि जिले में 17,18,800 मतदाता हैं. जिनके लिए 1,850 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जमुई लोकसभा सीट पर मैदान में एनडीए से चिराग पासवान हैं तो वहीं महागठबंधन ने भूदेव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.