जमुई: 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एसपी प्रमोद मंडल ने कहा कि मतदान के दिन नक्सलियों पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा जंगली इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस की कई टीम को लगाया गया है.
'सभी बूथों पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल'
एसपी पीके मंडल ने बताया कि जिले के सभी पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावे अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष इंतजाम किये गये हैं. पोलिंग बूथ तक आने-जाने वाले सभी रास्तों पर भी स्पेशल सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. ताकि नक्सली यदि मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ सुरक्षाबल तुरंत कार्रवाई कर सके.
'सुरक्षा कर्मियों को दी गई है स्पेशल ट्रेनिंग'
एसपी ने बताया कि मतदान से पहले अर्धसैनिक बलों को स्पेशल टीम के जवानों द्वारा नक्सलियों से निपटने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में बैठक कर उन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. ताकि विषम परिस्थिति में भी जवान नक्सलियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सके. बता दें कि जमुई जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बिहार-झारखंड सीमा को किया गया सील
मतदान से पहले ही सुरक्षाबलों ने बिहार झारखंड सीमा से सटे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. बता दें कि जमुई झारखंड की सीमा से लगा हुआ है. जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर नक्सली इलाके में आते-जाते रहते हैं. इस वजह से जमुई-गिरिडीह सीमा रेखा को सील कर दिया गया है और इलाके में सधन सर्च अभियान चालाए जा रहे हैं.