जमुई: कोरोना काल में हो रहे सबसे बड़े चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. जिले में बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चकाई प्रखण्ड में सुबह 7 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहा.
नियमों के साथ वोट देने की अपील
इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया है. कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया था. वहीं बगैर मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई थी.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई गईं धज्जियां
जिले में मतदान के दौरान कोरोना के नियमों का पालन होता नहीं देखा गया. मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता लापरवाही करते हुए नजर आए. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. मतदाता कतार में एक-दूसरे पर लदकर खड़े देखे गए. हालांकि पुलिस जवान मतदाताओं को लगातार समझाते रहें, लेकिन उनका को असर नहीं दिखा.