जमुईः यहां के रेलवे स्टेशन पर बीमार यात्रियों का अलग तरह से इलाज का तरीका सामने आया है. जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जीआरपी के थानाध्यक्ष का एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बेहोश पड़े व्यक्ति को चप्पल सूंघाकर होश में लाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
थानाध्यक्ष की प्रतिक्रिया
थानाध्यक्ष का नाम श्रीकांत रजक है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि एक महीने पहले एक यात्री को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया. जहां दूसरे यात्रियों के कहने पर उन्होंने उसे चप्पल सूंघा कर होश में लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पब्लिक के कहने पर उन्होंने सेवा की भावना से किया.
जांच कर दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
वायरल वीडियो मामले पर जमालपुर रेल एसपी आमीर जावेद ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की घटना और वीडियो की अब तक कोई जानकारी नहीं है. रेल एसपी ने कहा कि अगर यह गलत भावना से किया गया है तो इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.