जमुई: जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत पैरगाहा गांव में डीलर की मनमानी से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने डीलर और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिलाधिकारी और जमुई सांसद चिराग पासवान को देने के लिए अपने नाम हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान के साथ आवेदन भी तैयार किया. साथ ही इन लोगों ने न्याय की गुहार लगाई.
सैकड़ों ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
नाराज ग्रामीणों ने बताया की कोरोना वायरस से बचाव के कारण लगे लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर परिवारों में भुखमरी की स्थिति है. सरकार इन हालातों में मदद के लिए राशन देने की बात कर रही है. लेकिन, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सरकारी घोषणाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ग्रामीण डीलर, सीओ, बीडीओ, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर निकले. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी
मनमाने ढंग से अनाज बांट रहे हैं डीलर
लोगों का आरोप है कि डीलर मनमाने ढंग से अनाज बांट रहे हैं. सवाल करने पर धमकी और गाली गलौज की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि सीओ बीडीओ तक से गुहार लगाकर थक चुके है. मजबूरन जिलाधिकारी और सांसद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसी कारण सैंकड़ों की संख्या में गरीब, मजदूर, राशनकार्ड उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी और सांसद को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.