ETV Bharat / state

जमुई: हाथी का दांत साबित हो रहा नल-जल योजना, ग्रामीणों में आक्रोश

बिहार में नल-जल योजना पर लाखों खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. जिले में बीते चार माह से ग्रामीणों के लिए पानी की आपूर्ति बंद है. लंबे समय से पानी आपूर्ति बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को नल-जल टंकी स्थल के पास प्रदर्शन कर हंगामा किया.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:38 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के हेठचकाई गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और हर घर नल-जल योजना का पानी आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है. कहीं कार्य अधूरा रहने, कहीं कार्य में अनियमितता बरते जाने, तो कहीं पानी आपूर्ति बंद रहने को लेकर आए दिन ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है.

पानी आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग
रामचंद्रडीह पंचायत के वार्ड नंबर 14 में जहां लाखों रुपए खर्च के बाद भी महत्वकांक्षी योजना बेकार बनी हुई है. वहीं, बीते चार माह से ग्रामीणों के लिए पानी की आपूर्ति बंद है. लंबे समय से पानी आपूर्ति बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को नल-जल टंकी स्थल के पास प्रदर्शन कर हंगामा किया. ग्रामीण पानी आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंद पड़ी है पानी की आपूर्ति
नल-जल योजना का कार्य वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति की ओर से किया गया है. हेठ चकाई वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों की लागत से नल-जल योजना का निर्माण कराया गया. जिससे वार्ड के 97 घरों को नल जल का कनेक्शन दिया गया. वर्ष 2019 के दिसंबर माह में योजना चालू हुई. यह योजना चालू होने के करीब डेढ़ माह तक लोगों को पानी की आपूर्ति भी दी गई. उसके बाद से पानी की आपूर्ति बंद पड़ी है. ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. गांव में कनेक्शन के जरिे लगाए गए नल में ग्रामीण अपने मवेशी बांध रहे हैं.

jamui
नल-जल टंकी स्थल

सरकार कराए मॉनीटिरिंग
वार्ड पार्षद ने बताया कि मोटर जल जाने और बोरिंग के धंस जाने के कारण पानी आपूर्ति बाधित हुआ है. जिसे जल्द ठीक करवा कर पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी. बहरहाल सरकार की यह योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है, क्योंकि दिख सब कुछ रहा है लेकिन टंकी से पानी नहीं आ रहा है. सरकार इस योजना का नियमीत मॉनीटिरिंग कराए, ताकि लोगों को पानी मिल सके.

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के हेठचकाई गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और हर घर नल-जल योजना का पानी आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है. कहीं कार्य अधूरा रहने, कहीं कार्य में अनियमितता बरते जाने, तो कहीं पानी आपूर्ति बंद रहने को लेकर आए दिन ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है.

पानी आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग
रामचंद्रडीह पंचायत के वार्ड नंबर 14 में जहां लाखों रुपए खर्च के बाद भी महत्वकांक्षी योजना बेकार बनी हुई है. वहीं, बीते चार माह से ग्रामीणों के लिए पानी की आपूर्ति बंद है. लंबे समय से पानी आपूर्ति बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को नल-जल टंकी स्थल के पास प्रदर्शन कर हंगामा किया. ग्रामीण पानी आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंद पड़ी है पानी की आपूर्ति
नल-जल योजना का कार्य वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति की ओर से किया गया है. हेठ चकाई वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों की लागत से नल-जल योजना का निर्माण कराया गया. जिससे वार्ड के 97 घरों को नल जल का कनेक्शन दिया गया. वर्ष 2019 के दिसंबर माह में योजना चालू हुई. यह योजना चालू होने के करीब डेढ़ माह तक लोगों को पानी की आपूर्ति भी दी गई. उसके बाद से पानी की आपूर्ति बंद पड़ी है. ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. गांव में कनेक्शन के जरिे लगाए गए नल में ग्रामीण अपने मवेशी बांध रहे हैं.

jamui
नल-जल टंकी स्थल

सरकार कराए मॉनीटिरिंग
वार्ड पार्षद ने बताया कि मोटर जल जाने और बोरिंग के धंस जाने के कारण पानी आपूर्ति बाधित हुआ है. जिसे जल्द ठीक करवा कर पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी. बहरहाल सरकार की यह योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है, क्योंकि दिख सब कुछ रहा है लेकिन टंकी से पानी नहीं आ रहा है. सरकार इस योजना का नियमीत मॉनीटिरिंग कराए, ताकि लोगों को पानी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.