जमुई: लॉकडाउन में लोगों को सरकार की ओर से मदद पहुंचाने के लिए राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. लोगों को नियमित अनाज के अलावे अतिरिक्त अनाज उपलब्ध करवाया जाता है. इसके लिए सभी पीडीएस संचालकों को आदेश जारी किया गया है. लेकिन जिले में कई ग्रामीणों का राशन कार्ड ही नहीं बना है. इससे परेशान लोगों ने एसडीओ लखिन्द्र पासवान के ऑफिस का घेराव किया.
बताया जा रहा है कि राशन कार्ड नहीं बनाए जाने से नाराज जिले के हासडीह गांव के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि उन लोगोंं ने 2013 और 2017 में ही राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं बनाया गया है. वहीं, लॉकडाउन के कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने एसडीओ से मिलकर जल्द से जल्द राशन कार्ड मुहैया कराने की अपील की.
जांच के बाद उचित कार्रवाई का अश्वासन
बता दें कि लॉकडाउन के कारण गरीब और लाचार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन लोगों का राशन कार्ड नहीं होने से सरकार की ओर से मिलने वाली राशन सामग्री भी नहीं मिल पा रही है. जिस कारण उन्हें खाने पीने में भी काफी समस्या हो रही है. वहीं, एसडीओ लखिंद्र पासवान ने बतााया कि सभी लोगों का राशन कार्ड ऑनलाइन बनाया गया है. जिस कारण से कई लोगों को समस्या हो रही है. हालांकि पीड़ित की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.