जमुई: बिहार में पर्यटन (Tourism In Bihar) को लेकर सरकार काफी सक्रिय है. प्रदेश में कई ऐसे स्थान हैं जिसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है. अब जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित धोवघाट को पर्यटन स्थल बनाने की मांग (Demand To Make Dhowghat Tourist Destination) की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बिहार सरकार से इसकी मांग की है.
ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले पर्यटन मंत्री- 'बिहार के पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने में लगी है सरकार'
लोगों ने कहा है कि चकाई प्रखंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर जमुई मार्ग में धोवघाट नाम का एक मनमोहक स्थल दशकों से पर्यटन स्थल बनने की आस देख रहा है. इस मनोरम स्थल को अगर पर्यटन स्थल बना दिया जाए तो बिहार सरकार को रेवेन्यू के रूप में एक बड़ी रकम आएगी. साथ ही इस पर्यटन स्थल का नाम अन्य राज्यों के लोग भी जानेंगे. दूसरी तरफ लोगों के लिए मनोरंजन का बहुत खूबसूरत माध्यम भी बन जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. चकाई विधानसभा का सोनो प्रखंड, जहां भारत का सबसे बड़ा सोना भंडार पाया गया है. वहीं यहां प्राकृतिक सौंदर्य की बात करें तो प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, पोझा, बामदह, चौफला आदि पंचायतों में पर्यटन स्थल बनने की कई ऐसी जगह है. पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलने से चकाई में रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलेंगे. लोग रोजगार से जुड़कर अपने आत्मबल को मजबूत करेंगे और आर्थिक रूप से चकाई विधानसभा और चकाई प्रखंड भी मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें:मुंगेर से 16 जनवरी को रवाना होगी दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालु और पर्यटक कर सकेंगे यात्रा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP