जमुई(झाझा): मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है. पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इस बात की शिकायत बीडीओ से की. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन सौंपा और समस्या से अवगत कराया.
योजना का नहीं मिल रहा लाभ
पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 के ग्रामीण मिथिलेश यादव, लालू यादव, नंदलाल यादव, सोहन यादव, भोला यादव सहित अन्य लोग शिकायत करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रजला पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 केदुआटांड जमनी गांव में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना का लाभ हमलोगों को नहीं मिल रहा है. जिसके कारण हमलोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन, लेबनान और बैंकॉक के उद्यमी ने लगाया स्टॉल
बीडीओ ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग क्षेत्र में लगभग 150 घर वाली आबादी हैं. जिस जगह पर नलजल योजना का कार्य हुआ है, वहां पर घरों की संख्या मात्र 15 है. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देते हुए नलजल योजना के कार्य की जांच की. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी जमुई से लेकर वर्तमान विधायक को आवेदन के माध्यम से करने की बात कही है.
बीडीओ दीपेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जाएगी. केंदुआटांड जमनी गांव के लोगों को योजना का लाभ शत प्रतिशत दिलवाया जाएगा.