जमुई: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Liquor traders attacked Excise Department team) हुआ है. दरअसल उत्पाद विभाग की टीम जमुई में छापेमारी करने पहुंची जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उत्पाद विभाग की टीम को घेरकर सैकड़ों लोगो ने ईंट लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें एक जवान और एक चालक सहित दो लोग घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें- रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया था महाछापेमारी का अभियान: मिली जानकारी के अनुसार शराब बेचने वालों और पीने वालों के खिलाफ सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया था. जिसमें जमुई, लखीसराय शेखपुरा की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा गांव स्थित महादलित टोले में जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उत्पाद विभाग की टीम को घेरकर सैकड़ो लोगो ने ईंट लाठी डंडे से हमला कर दिया.
"अगहरा गांव में गयें थे रेड करने पुलिस वाहन को चारों तरफ से लगभग 200 की संख्या में लोगों ने घेर लिया और ईट लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमे दो जवान घायल हो गए." :-पुलिसकर्मी
गिरफ्तार के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय घायल जवान की पहचान लखीसराय उत्पाद पुलिस का जवान मुकुल कुमार तथा चालक सुभाष राम के रूप में की गई है. घायल जवान ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत सोमवार की शाम जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अगहरा गांव टीम पहुंची थी. जैसे ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया स्थानीय लोग आक्रोशित हो गया और पुलिस वाहन को चारों ओर से लगभग 200 की संख्या में लोगों ने घेर लिया और हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा