जमुई: चर्चित इंजीनियरिंग छात्र अंकित कुमार की हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है. खैरा प्रखंड के हरनी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को एसपी से मिलने पहुंचे. इस दौरान जन वितरण डीलर को फंसाया जाने से नाराज लोगों ने एसपी से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है.
ग्रामीणों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार, एक नवंबर को खैरा थाना क्षेत्र के अरुणमाबाक गांव में इंजीनियरिंग के छात्र अंकित की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान के आधार पर सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जबकि कई लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इंजीनियरिंग छात्र मामले में हरनी पंचायत के जन वितरण के डीलर महेश यादव का केस में नाम दिए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
दोषियों सजा दिलाने की मांग
हरनी पंचायत को लोगों ने आवेदन देते हुए बताया कि अरुणमाबाक गांव निवासी मुद्रिका यादव एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिनके खिलाफ झारखंड और खैरा थाने में अपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस प्रशासन के डर से झारखंड छोड़कर जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत गांव अपने ससुराल में शरण लिए हुए था. वहीं प्रतिशोध के कारण अज्ञात अपराधियों ने उसके पुत्र की हत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों ने इस घटना में निर्दोष व्यक्ति का नाम जोड़े जाने पर दोषी को सजा देने की मांग भी की.