ETV Bharat / state

जमुई: ग्रामीणों ने चावल लदे ट्रैक्टर को जब्त कर किया पुलिस के हवाले

जमुई में कालाबाजारी के लिए लेकर जा रहे चावल को ट्रैक्टर सहित ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, ट्रैक्टर चालक और पीडीएस डीलर फरार हो गया.

ग्रामीणों ने अनाज से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा
ग्रामीणों ने अनाज से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:38 PM IST

जमुई (चकाई): जिले के चकाई प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. मामला चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाड़ी पंचायत के सपहा गांव का है. जहां ग्रामीणों ने अरवा चावल ले जा रहे 56 बोरा चावल लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

jamui
ग्रामीणों ने अनाज से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा

ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस डीलर कालाबजारी के लिए ट्रैक्टर में भरकर अरवा चावल ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने घर के पास ही उसे दबोच लिया. उन्होंने डीलर और ट्रैक्टर के मालिक को भी बंधक बना रखा था. लेकिन, वे दोनों चकमा देकर फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने सुबह होते ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही उन्होंने ट्रैक्टर और चावल के बोरे को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी डीलर लगातार धांधली करता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, कैमरे पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

जमुई (चकाई): जिले के चकाई प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. मामला चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाड़ी पंचायत के सपहा गांव का है. जहां ग्रामीणों ने अरवा चावल ले जा रहे 56 बोरा चावल लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

jamui
ग्रामीणों ने अनाज से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा

ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस डीलर कालाबजारी के लिए ट्रैक्टर में भरकर अरवा चावल ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने घर के पास ही उसे दबोच लिया. उन्होंने डीलर और ट्रैक्टर के मालिक को भी बंधक बना रखा था. लेकिन, वे दोनों चकमा देकर फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने सुबह होते ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही उन्होंने ट्रैक्टर और चावल के बोरे को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी डीलर लगातार धांधली करता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, कैमरे पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.