जमुई: नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने वाले अपने बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) अभी भी कायम हैं. उन्होंने फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री में प्रधानमंत्री बनने की पूरी क्षमता है. इस बात पर मुझे नहीं लगता है कि किसी को भी कोई ऐतराज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- उमेश कुशवाहा बोले- 'सीएम नीतीश पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन अभी इस पर चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं'
'बिहार यात्रा' के तहत जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने सतगामा के पास पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बात से कौन इंकार करेगा कि इस देश में नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त और भी बहुत नेता हैं, जिनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. उसी में हमारे नेता नीतीश कुमार भी आते है और इस बात में किसी को कहां एतराज हो सकता है.
"नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री हैं, हमलोग भी एलायंस में हैं. वे अच्छा काम भी कर रहे हैं लेकिन उनके अतिरक्त देश में और भी कई नेता हैं, जिनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता हैं और उसमें हमारे नेता नीतीश कुमार जी भी आते हैं. इस बात में कहां किसी को ऐतराज हो सकता है"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू
ये भी पढ़ें- 'नीतीश PM मैटिरियल': सम्राट चौधरी की JDU को दो टूक- देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं
मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया बयानों को लेकर कुशवाहा ने कहा कि पता नहीं बिहार बीजेपी के नेताओं के अंदर किस बात की बौखलाहट है. उनको अगर किसी बात से दिकक्त हैं तो अपने आला नेताओं से बात करनी चाहिए.
वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी के लोगों से मेरी बातचीत होती है. उसी के आधार पर हम बता रहे हैं कि एलजेपी में जो स्थिति अभी चिराग पासवान की है, वही स्थिति तेजस्वी यादव की होने वाली है.
ये भी पढ़ें- पीएम मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी बिहार यात्रा को लेकर कहा कि अच्छा है कि विपक्ष हमें कमजोर समझ रहे हैं. हम तो अंदर ही अंदर मजबूत हो रहे हैं. इसी रणनीति के साथ हमलोग रोज एकजुट हो रहे हैं और मजबूत हो रहे हैं. विपक्ष को जो कुछ कहना है कहता रहे, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.
इससे पहले बांका में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था, 'बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने पाया है कि पार्टी में कुछ बदलाव की जरूरत है. हमारे कुछ पुराने साथी हैं, जो अभी भी पार्टी में नहीं जुड़ पाए हैं. उन्हें जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें जेडीयू को नंबर वन पार्टी बनाना है, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा.'