जमुई: यूं तो भारतीय समाज में मामी और भांजे के रिश्ते को ऊंचा दर्जा दिया गया है. लेकिन बिहार के जमुई (Jamui) में समाजिक रिश्तों को दरकिनार कर दोनों ने शादी रचा ली. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भांजा अपनी मामी की मांग में सिंदूर भरता हुआ दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी, जहां मंत्र के बदले पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना- 'हम भारत के लोग'
जानिए कैसे हुई प्यार की शुरुआत
लखीसराय (Lakhisarai) का युवक जमुई के गिद्धौर की रहने वाली लड़की से प्यार करता था. ये लड़की रिश्ते में उसकी मामी लगती थी. दोनों की मुलाकात लड़के के ननिहाल मननपुर में हुई. भांजा चंदन अक्सर अपने ननिहाल आया-जाया करता था. इसी बीच दोनों की आंखें चार हुईं. दोनों के बीच में जो फासले थे वो कम होते गए. एक दिन जब युवक का मामा घर में नहीं था तो मामी अपने प्यार के साथ फरार हो गईं.
ये भी पढ़ें: अनोखी शादी: धनुष तोड़ते ही 'अर्जुन' को मिली प्रियंका, लगे जय श्री राम के नारे
शादी का वीडियो वायरल
देखते ही देखते दुनिया के रीति-रिवाजों से दूर होकर उन्होंंने एक होने का फैसला कर लिया. एक दिन मामा की गैर मौजूदगी में मामी और भांजा दोनों फरार हो गए और दोनों ने शादी रचा ली. अब दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोगों के चर्चा का विषय भी बना हुआ है.