जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक ही घर में घुस गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. साथ ही एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मृत बच्ची की पहचान दिघरा निवासी 5 वर्षीय कोमल कुमारी के रूप में की गई. घायल पुतुल देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है की लॉक डाउन की घोषणा के बाद पिछले 1 सप्ताह से दिघरा गांव के सिंघेश्वर यादव का बेटा प्रकाश यादव लक्ष्मीपुर निवासी मिथिलेश यादव का ट्रैक्टर चलाता था. अपने घर की ढलाई के लिए वो ट्रैक्टर लेकर निकला था लेकिन लॉक डाउन के कारण पुलिस के डर से आधे रास्ते ही वह वापस लौट आया. लौटने के दौरान तेज गति से ट्रैक्टर चला रहे चालक ने अपना संतुलन खो दिया.इस वजह से उसने सड़क किनारे अपने घर के पास खड़े टीपन दास को ठोकर मार दी और नकट बिन्द के घर में घुस गया.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
हादसे में नकट बिंद की पत्नी और नतिनी कोमल कुमारी बुरी तरह से घायल हो गई. तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. कोमल कुमारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि दोनों घायल का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना अध्यक्ष राज कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.