ETV Bharat / state

जमुई: जमीन विवाद में चाचा ने की भतीजे की गला काटकर निर्मम हत्या

जमुई में सनकी चाचा ने जमीन विवाद में अपने सगे भतीजे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारा चाचा फिलहाल फरार है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. और शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

crime in jamui
crime in jamui
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:59 PM IST

जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत पंचायत के कुहिला गांव में पुराने जमीन विवाद में एक सगे सनकी चाचा ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. मंगलवार शाम 5 बजे अपने सात वर्षीय भतीजे की धारदार हथियार से गला काटकर कलयुगी चाचा ने हत्या कर दी.

गला काटकर भतीजे की हत्या
चाचा ने अपने भतीजे का सिर धड़ से अलग कर दिया. बताया जाता है कि कुहिला गांव निवासी केवल यादव का सात वर्षीय पुत्र सौरभ बिस्कुट लाने बगल की दुकान गया हुआ था. दुकान से घर लौटने के दौरान आरोपी चाचा तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और पीछे से सौरभ के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया.

crime in jamui
गला काटकर भतीजे की हत्या

घटना के बाद से आरोपी फरार
वहीं घटना के बाद से आरोपी चाचा तूफानी यादव फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए हर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतक बच्चे के पिता केवल यादव ने बताया कि तूफानी यादव से उसका कोई भी विवाद नहीं था. हालांकि घटना के पीछे जमीन विवाद से इनकार भी नहीं किया जा रहा है.

जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत पंचायत के कुहिला गांव में पुराने जमीन विवाद में एक सगे सनकी चाचा ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. मंगलवार शाम 5 बजे अपने सात वर्षीय भतीजे की धारदार हथियार से गला काटकर कलयुगी चाचा ने हत्या कर दी.

गला काटकर भतीजे की हत्या
चाचा ने अपने भतीजे का सिर धड़ से अलग कर दिया. बताया जाता है कि कुहिला गांव निवासी केवल यादव का सात वर्षीय पुत्र सौरभ बिस्कुट लाने बगल की दुकान गया हुआ था. दुकान से घर लौटने के दौरान आरोपी चाचा तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और पीछे से सौरभ के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया.

crime in jamui
गला काटकर भतीजे की हत्या

घटना के बाद से आरोपी फरार
वहीं घटना के बाद से आरोपी चाचा तूफानी यादव फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए हर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतक बच्चे के पिता केवल यादव ने बताया कि तूफानी यादव से उसका कोई भी विवाद नहीं था. हालांकि घटना के पीछे जमीन विवाद से इनकार भी नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.