जमुईः विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. सभी पार्टी और नेता अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी शुक्रवार को जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने परिसदन भवन में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए.
'तेजस्वी होंगे सीएम फेस'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंध का नेतृत्व करेंगे. उन्हीं के फेस पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और सरकार भी बनाएंगे. हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बगावती तेवर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस पार्टी का एक ही विधायक है. वह को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि को-ऑर्डिनेशन नहीं है तो जीतन राम मांझी का बेटा विधान परिषद कैसे पहुंच गए.
यह कैसा सुशासन?
उदय नारायण चौधरी ने सरकार के सुशासन के दावे पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कैसा सुशासन है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आवास से महज दो किमी की दूरी पर दिनदहाडे बैक से 50 लाख की डकैती हो जाती है. मुजफ्फरपुर में बाल गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार किया जाता है.
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इसी सुशासन की सरकार में गर्भवती महिला की बुरी तरह पिटाई की गई और जेल में भी डाल दिया गया. इस सरकार में दलित आरक्षण को बंद कर दिया है. नियोजन और अनुबंध पर बहाली हो रही है. जिससे दलितों का हक मारा जाता है.
5 जुलाई को साइकिल रैली
आरजेडी नेता ने कहा कि 5 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के विरोध में साइकिल रैली निकाली जाएगी. साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत भी कराया जाएगा.