ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में तेज हवा के साथ बारिश, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

बिहार के जमुई में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से अलग-अलग दो युवक की मौत हो गई. तेज हवा के कारण कई वृक्ष और बिजली का पोल गिर गया है, जिस कारण बिजली गुल हो गई है. पढें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:04 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में ठनका गिरने से दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की बताई जा रही है. बुधवार की शाम तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गई. इसके चपेट में आने से दो युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूटो मांझी का पुत्र भूखन मांझी (38) तथा दूसरे की पहचान की गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडे उर्फ ढोलक पांडेय के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट


खेत में काम कर रहा था मृतकः घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूखन मांझी खेत में काम कर रहा था. अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान वज्रपात भी हो गई, जिसके चपेट में आने से भूखन मांझी बुरी तरह से झुलस गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मवेशी चराने के दौरान हादसाः दूसरी घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है. मवेशी चरा रहे अशोक पांडेय झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बिजली गुलः जमुई में बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के स्टेडियम के समीप कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार गिर गए, जिससे देर रात तक आवागमन बाधित रहा. शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जमुईः बिहार के जमुई में ठनका गिरने से दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की बताई जा रही है. बुधवार की शाम तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गई. इसके चपेट में आने से दो युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूटो मांझी का पुत्र भूखन मांझी (38) तथा दूसरे की पहचान की गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडे उर्फ ढोलक पांडेय के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट


खेत में काम कर रहा था मृतकः घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूखन मांझी खेत में काम कर रहा था. अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान वज्रपात भी हो गई, जिसके चपेट में आने से भूखन मांझी बुरी तरह से झुलस गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मवेशी चराने के दौरान हादसाः दूसरी घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है. मवेशी चरा रहे अशोक पांडेय झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बिजली गुलः जमुई में बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के स्टेडियम के समीप कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार गिर गए, जिससे देर रात तक आवागमन बाधित रहा. शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.