जमुई: चकाई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चकाई मुख्य चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि चकाई मोड़ पर चकाई पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिना कागजात के एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वाहन के कागजात की मांग
गिरफ्तार लोगों की पहचान गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चीलखारी गांव निवासी पंकज हेंब्रम और गांडेय थाना क्षेत्र के खंभाटांड निवासी बबलू हसदा के रूप में की गई है. गिरफ्तार लोगों से जब वाहन के कागजात की मांग की गई तो, कोई कागजात नहीं दिया गया.
नंबर प्लेट की जांच
जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो वाहन पर लगे नंबर प्लेट की जांच की गई. जिसमें नंबर भी गलत पाया गया. इस दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई कि जब्त बाइक चोरी की है और उसका नंबर प्लेट बदलकर दूसरा नंबर लगा कर चलाया जा रहा है.
युवक को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवकों को हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक कहां से चोरी की गई है, इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए सीमावर्ती जिलों के थाना के पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दी गई है. इस अभियान में अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा भी शामिल रहे.