ETV Bharat / state

जमुई में मवेशियों से लदा दो ट्रक बरामद, तस्कर और चालक की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:59 PM IST

जमुई जिले के लोटन गांव में दो ट्रकों में मवेशी मिलने से ग्रामिणों में आक्रोश है. ग्रामिणों का आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब ट्रक में लिखे नंबर पर कॉल करने पर आरोपियों ने थाना मैनेज होने और ट्रक छोड़ने की बात कही. जानिए क्या है पूरा मामल..

Two trucks laden with cattle recovered in Jamui
Two trucks laden with cattle recovered in Jamui

जमुई: बिहार के जमुई जिले के लोटन गांव के समीप लावारिस खड़े दो ट्रक में मवेशी मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों ट्रक गाय से लदे हुए थे. जानकारी के अनुसार टाउन थाना की पुलिस के द्वारा सुबह तीन बजे ट्रक को खदेड़ा गया था, जिसके बाद दोनों ट्रक चालक जमुई गिद्धौर मार्ग पर मवेशी से लदे ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस दो चौकीदार को ट्रक की रखवाली में लगाकर मामलें की छानबीन जुट गई.

ये भी पढ़ें:12 वैन के साथ 104 मवेशी जब्त, 18 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को करना पड़ा ग्रामिणों के विरोध का सामना: ट्रक लेकर जा रही गिद्धौर पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक पर लिखे नंबर पर ग्रामिणों ने जब बात की तो उन्हें बताया गया कि सब थाना मैनेज है और पुलिस ट्रक छोड़ देगा. इसी बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. बाद में पुलिस लोगों को समझाकर मवेशी लदे वाहन को अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें:ट्रक से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु, पुलिस ने तीन ट्रक चालकों को हिरासत में लिया

जमुई: बिहार के जमुई जिले के लोटन गांव के समीप लावारिस खड़े दो ट्रक में मवेशी मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों ट्रक गाय से लदे हुए थे. जानकारी के अनुसार टाउन थाना की पुलिस के द्वारा सुबह तीन बजे ट्रक को खदेड़ा गया था, जिसके बाद दोनों ट्रक चालक जमुई गिद्धौर मार्ग पर मवेशी से लदे ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस दो चौकीदार को ट्रक की रखवाली में लगाकर मामलें की छानबीन जुट गई.

ये भी पढ़ें:12 वैन के साथ 104 मवेशी जब्त, 18 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को करना पड़ा ग्रामिणों के विरोध का सामना: ट्रक लेकर जा रही गिद्धौर पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक पर लिखे नंबर पर ग्रामिणों ने जब बात की तो उन्हें बताया गया कि सब थाना मैनेज है और पुलिस ट्रक छोड़ देगा. इसी बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. बाद में पुलिस लोगों को समझाकर मवेशी लदे वाहन को अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें:ट्रक से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु, पुलिस ने तीन ट्रक चालकों को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.