जमुई: जिले में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में शराब किया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में दो वाहनों से शराब की खेप को जिले के रास्ते बेगूसराय ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर शहर के अतिथि पैलेस मोड़ के पास उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान एक एम्बेसडर कार से भारी मात्रा में शराब के साथ चंदन शर्मा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि एक मैजिक वाहन को भी जब्त किया गया है, जिसमें 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त किया गया शराब की कीमत बाजारों में चार लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, गिरफ्तार एक तस्कर बेगूसराय का रहने वाला है, तो दूसरे की पहचान बोकारो जिला के बिकन कुमार राय के रूप में हुई है.