जमुई: बिहार के जमुई में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
पहली सड़क हादसे में मौत: पहली घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में घटी, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 9वीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार दी. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी सुनील पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: बताया जाता है कि छात्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक से किसी काम को लेकर अलीगंज बाजार आया था. जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी. घटना में उसका साथी बाल-बाल बच गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.
बाइक की नीलगाय से टक्कर में मौत: वहीं दूसरी घटना सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के अचंभो गांव की है, जहां तेज रफ्तार बाइक से सड़क पार कर रही एक नीलगाय टकरा गई. जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी प्रीति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी रामचरण राम के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में की गई है. मुन्ना राम अपनी पत्नी का इलाज कराकर शेखपुरा से लौट रहा था.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी देते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि "एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज करवाया जा रहा है."
पढ़ें: नवादा में अज्ञात वाहन ने मजदूर को रौंदा, पटना में इलाज के दौरान मौत