जमुईः जिले की चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
विवादित जमीन घेरने पर मारपीट
जानकारी के मुताबिक, चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव निवासी प्रेम यादव और गोपाल यादव के बीच 5 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. गोपाल यादव उसी जमीन को अपना बताते हुए उस पर घेराबंदी करने लगे. जिसका विरोध जब प्रेम यादव ने किया तो गोपाल यादव, सिंघेश्वर यादव, संदीप यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट की. जिससे एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो घायल, अस्पताल में भर्ती
मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत
मारपीट में घायल सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सबकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. वहीं पीड़ित पक्ष ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत की है.