जमुई: बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना के पास सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है. जहां अपने चचेरे भाई की बरात में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहे चचेरा भाई और चाचा को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है.
बहारात में होने जा रहे थे शामिल: मृतक चाचा-भतीजे की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सुजुआतरी गांव निवासी मनीर अंसारी पिता युसूफ अंसारी और कासिम अंसारी पिता मोहम्मद आसिफ अंसारी के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक मनीर अंसारी जो दुल्हे का चचेरा भाई है और वह अपने चाचा मोहम्मद कासिम अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की रात झाझा थाना क्षेत्र के तेतरिया पहाड़पुर गांव से गिद्धौर थाना क्षेत्र के धनिया ठीका गांव बरात जा रहा था. तभी जमुई झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित गिद्धौर थाना के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.
पुलिस खंगाला रही है सीसीटीवी फुटेज: वहीं दोनों की मौत की खबर परिजनों को मिलते है शादी का माहौल मातम में बदल गया. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. फिलहाल फरार ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ट्रक की पहचान में जुट गई है. थाना अध्यक्ष बृज भूषण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और ट्रक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
"अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई है. दोनों बाइक पर सावार होकर रिशेतेदार के यहां बारात में जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है." -बृज भूषण कुमार, थानाध्यक्ष