जमुई(झाझा): फोक्सा गांव में अचानक एक घर में आग लग गई. अगलगी के कारण बगल के एक घर में भी आग लग गया. जिसके कारण दोनो घरों के गृहस्वामी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र अंतगर्त फोक्सा गांव निवासी उचित गोस्वामी के घर में अचानक आग लग गयी थी.
लोगों ने मचाया शोर
आग लगने के बाद घर के सदस्य जान बचाकर घर से बाहर निकले. शोर शराबा किया. जब तक गांव वाले आते तब तक पड़ोसी के घर में भी आग लग गयी.
मशक्कत से आग बुझा
हो हल्ला सुनने के बाद ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया. इस हादसे में उचित गोस्वामी ने बताया कि घर में रखे खान-पान की सामग्री, कपड़ा, धान की पुंज सहित कई मवेशी भी जलकर मर गए. गृहस्वामी ने लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया.