जमुई: बिहार के जमुई में अपराध की योजना (Crime Planning in Jamui) बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी को टाउन थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. सोमवार को जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद इलाके की पुलिस अलर्ट हो गई और मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-जमुई में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े ठेला चालक को मारी गोली
जिले में विशेष छापेमारी अभियान: गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना की पुलिस ने सोमवार को कई जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टाउन थाना क्षेत्र के संगथु गांव से मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव निवासी धीरज महतो के पुत्र नीतीश कुमार और लोहरा गांव से बरूअट्टा गांव निवासी लालो मांझी के पुत्र मोहन मांझी को गिराफ्तार किया गया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम: बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनो अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनो का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार के द्वारा मंगलवार को दी जाएगी. वहीं गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
पढ़ें-जमुई में अपराधियों ने ऑटो चालक पर चाकू से किया हमला, देवघर रेफर