जमुई: बिहार के जमुई में कई कांडों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार (Crime In Jamui) करने में सफलता पाई है. जिले के बरहट थाना पुलिस ने लकड़ा गांव से लूटकांड सहित कई कांडों में शामिल दो आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नचारी गांव निवासी भीमदास का पुत्र नंदकिशोर दास भीमदास दूसरा आरोपी बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के सशट्टा गांव निवासी संजय दास बताया जा रहा है. दोनों गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट का विरोध करने पर मारी थी गोली
दो बदमाश गिरफ्तार : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बीते चार-पांच दिन पूर्व लक्ष्मीपुर के नजारी गांव के ललन दास, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के घर पर नक्सली पर्चा साट जान से मारने की धमकी देते हुए लेवी की मांग की थी. पर्चा साटते दोनों युवक पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे, जिसकी पहचान पीड़ित ने की. लक्ष्मीपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की थी. तब से आरोपी युवक फरार चल रहे थे जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगी थी.
गिरफ्तार अपराधी कई कांडों में हैं शामिल : मंगलवार को बरहट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की लूटकांड सहित कई कांडों का आरोपी थाना क्षेत्र के लकड़ा गांव में कृष्णा रविदास के घर पर देखा गया है. जानकारी मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष दल-बल के साथ दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए गांव की घेराबंदी कर दी. जिसकी भनक आरोपी को लग गई, पुलिस के आने की सूचना पाकर दोनों युवक घर से भागने लगे तो पुलिस ने दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीण गोली चलने की बात भी कह रहे हैं.
बदमाशों के पास से देशी कट्टा बरामद : ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवकों के पास से दो लाख रुपए नगद तथा एक देसी कट्टा सहित गोली की बरामदगी हुई है. हालांकि पुलिस इस संदर्भ में कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है. बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने काह कि- 'संदेह के आधार पर दो युवक को पकड़ा गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.'