ETV Bharat / state

वैभव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दो दोस्तों ने ही की थी हत्या - हत्या

झाझा में वैभव की हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. वैभव हत्याकांड को सुलझाने में टेक्निकल सेल का अहम रोल था.

वैभव हत्याकांड
वैभव हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 2:39 PM IST

जमुई: बिहार के झाझा टेक्निकल सेल टीम (Technical Cell Team) ने वैभव हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके दो दोस्तों ने ही इस वारदात को अंजानम दिया था. झाझा पुलिस ने वैभव के शव को नागी डैम के पास पूर्वी भाग से बरामद किया है. शव काफी सड़ गया था.

यह भी पढ़ें: महिला को लगी गोली: छपरा पुलिस के निशाने पर था अपराधी, थोड़ी सी चूक और मच गया बवाल

18 जून से गायब था वैभव कुमार
झाझा में बीते 18 जून से शिक्षक गणेश प्रसाद का पुत्र वैभव कुमार गायब था. नागी डैम के पास 19 जून को वैभव का मोबाइल बंद हो गया था. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद किया. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

झाझा डीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा (DSP Satish Chandra Mishra) ने बताया कि वैभव का अचानक लापता हो जाना पुलिस के लिए चुनौती थी. जैसे-जैसे दिन बीत रहा था लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही थी. उसके बाद पुलिस ने वैभव के सभी दोस्तों का सीडीआर निकाला.

उन्होंने कहा कि वैभव के सभी साथियों के सीडीआर का मिलान किया जा रहा था. उसी दौरान दिवाकर का सीडीआर और टावर लोकेशन भी आया. वह वैभव के लास्ट टावर लोकेशन से मैच करने लगा. तब हम लोगों का संदेह दिवाकर पर गया. दिवाकर से वैभव के संबंध में पूछा गया तो पहले उसने इनकार कर दिया. बाद में उसने बताया कि हमसे गलती हुई थी.

दिवाकर ने बताया कि वैभव हमारे घर आता जाता था और मेरे घर के बाथरूम में उसने वीडियो कैमरा लगा दिया था. हमारे घर की महिलाओं की गलत तस्वीर रिकॉर्ड करके रख लिया था. बार-बार मुझे वह तस्वीर दिखला कर ब्लैकमेल करता था. जिसे हम काफी दिनों से बर्दाश्त कर रहे थे लेकिन वह तस्वीर डिलीट करने के लिए तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें: Bettiah Crime: गल्ला व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की. 18 जून को नगर पंचायत ऑफिस के पास से वैभव को लेकर तीनों नागी डैम के पास गए. हम अपनी गाड़ी में रस्सी और बोरा ले गये थे. नागी डैम पहुंचने के बाद हम लोगों देसी शराब पी. वैभव को ज्यादा पिला दिया. जिससे उसको होश नहीं रहा. उसके बाद सोनी और मैंने मिलकर रस्सी से वैभव का गला घोंट दिया.

हत्या करने के बाद उसे बोरे में बंद कर पहाड़ के नीचे फेंक दिया. उसके बाद हम लोग वैभव का मोबाइल लेकर लौट आए. दूसरे दिन उसके मोबाइल को तोड़कर रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी के गड्ढे में फेंक दिए. उन्होंने बताया कि 18 जून को ही इन दोनों ने वैभव की हत्या कर दी थी. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जमुई: बिहार के झाझा टेक्निकल सेल टीम (Technical Cell Team) ने वैभव हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके दो दोस्तों ने ही इस वारदात को अंजानम दिया था. झाझा पुलिस ने वैभव के शव को नागी डैम के पास पूर्वी भाग से बरामद किया है. शव काफी सड़ गया था.

यह भी पढ़ें: महिला को लगी गोली: छपरा पुलिस के निशाने पर था अपराधी, थोड़ी सी चूक और मच गया बवाल

18 जून से गायब था वैभव कुमार
झाझा में बीते 18 जून से शिक्षक गणेश प्रसाद का पुत्र वैभव कुमार गायब था. नागी डैम के पास 19 जून को वैभव का मोबाइल बंद हो गया था. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद किया. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

झाझा डीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा (DSP Satish Chandra Mishra) ने बताया कि वैभव का अचानक लापता हो जाना पुलिस के लिए चुनौती थी. जैसे-जैसे दिन बीत रहा था लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही थी. उसके बाद पुलिस ने वैभव के सभी दोस्तों का सीडीआर निकाला.

उन्होंने कहा कि वैभव के सभी साथियों के सीडीआर का मिलान किया जा रहा था. उसी दौरान दिवाकर का सीडीआर और टावर लोकेशन भी आया. वह वैभव के लास्ट टावर लोकेशन से मैच करने लगा. तब हम लोगों का संदेह दिवाकर पर गया. दिवाकर से वैभव के संबंध में पूछा गया तो पहले उसने इनकार कर दिया. बाद में उसने बताया कि हमसे गलती हुई थी.

दिवाकर ने बताया कि वैभव हमारे घर आता जाता था और मेरे घर के बाथरूम में उसने वीडियो कैमरा लगा दिया था. हमारे घर की महिलाओं की गलत तस्वीर रिकॉर्ड करके रख लिया था. बार-बार मुझे वह तस्वीर दिखला कर ब्लैकमेल करता था. जिसे हम काफी दिनों से बर्दाश्त कर रहे थे लेकिन वह तस्वीर डिलीट करने के लिए तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें: Bettiah Crime: गल्ला व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की. 18 जून को नगर पंचायत ऑफिस के पास से वैभव को लेकर तीनों नागी डैम के पास गए. हम अपनी गाड़ी में रस्सी और बोरा ले गये थे. नागी डैम पहुंचने के बाद हम लोगों देसी शराब पी. वैभव को ज्यादा पिला दिया. जिससे उसको होश नहीं रहा. उसके बाद सोनी और मैंने मिलकर रस्सी से वैभव का गला घोंट दिया.

हत्या करने के बाद उसे बोरे में बंद कर पहाड़ के नीचे फेंक दिया. उसके बाद हम लोग वैभव का मोबाइल लेकर लौट आए. दूसरे दिन उसके मोबाइल को तोड़कर रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी के गड्ढे में फेंक दिए. उन्होंने बताया कि 18 जून को ही इन दोनों ने वैभव की हत्या कर दी थी. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.