जमुई: देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घूटवे गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या करने की कोशिश की गई. ससुराल पक्ष की ओर से एक विवाहिता को हत्या की नियत से जिंदा जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
दहेज की मांग को लेकर हत्या की कोशिश
सिमरिया गांव निवासी अनिल मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संगीता देवी की शादी करीब 5 साल पहले घुटवे गांव निवासी अजय शर्मा के साथ की थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष की ओर से मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने को कहा जा रहा था. इस संबंध में कई बार विवाहिता ने अपने परिजनों से शिकायत भी की. लेकिन राशि नहीं रहने के कारण परिजन बेटी को दो लाख नहीं दे सके. इसी बीच 8 सितंबर की सुबह सात बजे के करीब ससुर साफी शर्मा, भैसुर विजय शर्मा और उसकी पत्नी रीता देवी ने विवाहित के शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिया. जिसकी वहज से वह बुरी तरह झुलस गई.
विवाहिता की स्थिति नाजुक
वहीं, शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर उसकी जान बचाई और परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि वह अधजली स्थिति में बेहोश पड़ी है. जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिए उसे देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. धनबाद में बिगड़ती स्थिति को देखकर उसे आसनसोल रेफर कर दिया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पिता ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.