ETV Bharat / state

सोमवारी को जलाभिषेक करने निकले 5 युवक ट्रक की चपेट में आए, 2 की हालत गंभीर - road accident in jamui

जमुई में सोमवारी के मौके पर घर से जलाभिषेक करने निकले पांच युवक ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में वो बुरी तरह घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में पांच युवकों को ट्रक ने मारी ठोकर
जमुई में पांच युवकों को ट्रक ने मारी ठोकर
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:19 PM IST

जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सोमवारी के मौके पर धनेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए घर से निकले पांच युवक ट्रक (Truck) की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Patna News: NH-30 पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, एक अन्य घायल

घायल युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र अवधेश कुमार, सुरो मंडल के पुत्र सुमित कुमार, उपेंद्र शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा के अलावा सिकंदरा थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव निवासी अरविंद ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार और बरुअट्टा गांव निवासी शिवबालक रावत के पुत्र गोहन कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पांचों युवक देर रात गांव से पैदल निकले थे. इसी दौरान बरुअट्टा और खड़गौर गांव के बीच पुतेरिया के समीप सिकंदरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गये.

गनीमत रही कि ट्रक के झटके से सभी युवक काफी दूर जाकर गिरे. जिस वजह से वे लोग घायल होकर बच गये, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी ली. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सोमवारी के मौके पर धनेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए घर से निकले पांच युवक ट्रक (Truck) की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Patna News: NH-30 पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, एक अन्य घायल

घायल युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र अवधेश कुमार, सुरो मंडल के पुत्र सुमित कुमार, उपेंद्र शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा के अलावा सिकंदरा थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव निवासी अरविंद ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार और बरुअट्टा गांव निवासी शिवबालक रावत के पुत्र गोहन कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पांचों युवक देर रात गांव से पैदल निकले थे. इसी दौरान बरुअट्टा और खड़गौर गांव के बीच पुतेरिया के समीप सिकंदरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गये.

गनीमत रही कि ट्रक के झटके से सभी युवक काफी दूर जाकर गिरे. जिस वजह से वे लोग घायल होकर बच गये, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी ली. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.