जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-333 पर अवस्थित सोना पेट्रोल पंप के पास स्नान करने गए ट्रक चालक की मौत करंट लगने से हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.
ये भी पढ़ें...पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
क्या था मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक थाना के बगल के ही गांव खिरभोजना का रहने वाला धानो यादव का 26 वर्षीय पुत्र कांके यादव है. वह अपने ही गांव के उपेन्द्र यादव के ट्रक का चालक था. तीन चार दिन पूर्व ट्रक को सोना पेट्रोल पंप पर खड़ाकर घर गया था. जैसा कि पम्प के अगल बगल के ट्रक हमेशा अनलोड या लोडकर आने के बाद इसी पम्प पर लगाया करते हैं.
घटना के दिन ट्रक चालक घर से आया और ट्रक की साफ सफाई करने के बाद पम्प पर ही बने स्नान रूम में स्नान करने गया. कुछ देर के बाद पम्प का स्टाप स्नान करने गया तो देखा कि स्नान घर के दरवाजे पर ट्रक चालक स्नान कर गिरा हुआ था. आनन फानन में उसे पम्प पर मौजूद लोग बगल के ही एक निजी क्लिनिक में ले गए. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें...सिवान: बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल
दो लाख नगद और दो बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई
घटना की खबर सुन परिजन आये और शव को लेकर पंप पर हंगामा करने लगे. घटना पम्प पर हुई. इसलिए पम्प मालिक बसंत भगत ने मामला संगीन ना हो जाय परिजनों की बात मानकर दो लाख नगद और दो बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई पर समझौता कर मामला को रफादफा कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.