जमुई: जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में महिला और पुरूष कांग्रेसियों ने शहीदों की सत्वीर पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए.
इस दौरान जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के मामले में हमसब एक साथ हैं. कांग्रेस मांग करती है कि जिस तरह चीन ने नापाक हरकत करते हुए धोखे से जवानों पर हमला किया. चीन को इसकी इस हरकत के लिए करारा जबाब मिलना चाहिए. आर्थिक रूप से भी चीन का बहिष्कार होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
क्या है मामला
गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. ऐसे में चीन की इस कायराना हरकत का पूरे देश में विरोध हो रहा है.