जमुई: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसी को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के 52 एएनएम और 170 आशा कार्यकर्ताओं को चुनाव में उनके कार्य और दायित्व संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.
मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग
प्रशिक्षक सुनील कुमार और दीनदयाल बरनवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए चुनाव में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उन्हें ग्लव्स, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की होगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस बात का उन्हें ध्यान रखना होगा कि बिना मास्क और ग्लव्स के कोई भी मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करें. थर्मल स्क्रीनिंग में यदि किसी मतदाता के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक है, तो उन्हें विशेष निर्देश देते हुए मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जानी है. मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसका भी ध्यान रखना है.
स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी
मतदाताओं के साथ ही मतदान कर्मियों को मास्क और ग्लव्स के प्रयोग को अनिवार्य रूप से लागू करवाना स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी होगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि भूषण चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का, सोफेन्द्र पासवान सहित बड़ी संख्या में एएनएम और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.