ETV Bharat / state

जमुई: ट्रक खराब होने से पांच घंटे तक लगा रहा जाम, यात्री रहे हलकान - बटीया घाटी में पांच घंटे तक जाम

जमुई में बटीया घाटी में ट्रक खराब होने से पांच घंटे तक जाम लगा रहा. इसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

jamui news
ट्रक खराब होने से पांच घंटे तक लगा रहा जाम
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:19 PM IST

जमुई: चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना अंतर्गत एनएच-333 पर बटीया घाटी में रविवार को क्रेन लदा एक ट्रक अचानक चढ़ाई के पास खराब हो गया. जिसकी वजह से लगभग 5 घंटे तक रुक-रुककर जाम लगता रहा.

वाहनों की लगी कतार
मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय से क्रेन लेकर बंगाल की ओर जा रही एक बड़ी ट्रक घाटी में चढ़ाई के पास ढुल कर सड़क पर ही खराब हो गई. ट्रक के अधिक लंबा होने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. बड़े और छोटे वाहन सैकड़ों की संख्या में दोनों और लग गए और यात्री परेशान हो गए.

jamui
जाम की वजह से गाड़ियों की लगी कतार

जाम में फंसे रहे लोग
इसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में दोनों और मालवाहक ट्रक और बड़ी बस जाम में फंसे रहे. इस दौरान घटनास्थल पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी या प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे यात्रियों में रोष देखा गया. वहीं दोपहर बाद ट्रक के चालक ने दूसरा क्रेन मंगाकर बीच सड़क से ट्रक को हटाया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और आवागमन चालू हुआ.

जमुई: चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना अंतर्गत एनएच-333 पर बटीया घाटी में रविवार को क्रेन लदा एक ट्रक अचानक चढ़ाई के पास खराब हो गया. जिसकी वजह से लगभग 5 घंटे तक रुक-रुककर जाम लगता रहा.

वाहनों की लगी कतार
मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय से क्रेन लेकर बंगाल की ओर जा रही एक बड़ी ट्रक घाटी में चढ़ाई के पास ढुल कर सड़क पर ही खराब हो गई. ट्रक के अधिक लंबा होने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. बड़े और छोटे वाहन सैकड़ों की संख्या में दोनों और लग गए और यात्री परेशान हो गए.

jamui
जाम की वजह से गाड़ियों की लगी कतार

जाम में फंसे रहे लोग
इसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में दोनों और मालवाहक ट्रक और बड़ी बस जाम में फंसे रहे. इस दौरान घटनास्थल पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी या प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे यात्रियों में रोष देखा गया. वहीं दोपहर बाद ट्रक के चालक ने दूसरा क्रेन मंगाकर बीच सड़क से ट्रक को हटाया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और आवागमन चालू हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.