जमुई: जिले के विराजपुर-नोनियातरी ग्रामीण सड़क में ठाढ़ी नोनियातरी गांव के पास मंगलवार की रात अवैध बालू लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहे गढ्ढे में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मृतक मजदूर की पहचान रामसिंहडीह पंचायत के केनुआडीह गांव निवासी रिंकू पंड़ित (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकरी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर मंगलवार की देर शाम भंड़ारो नदी से अवैध बालू लादकर विराजपुर की ओर आ रहा था. इसी क्रम में ठाड़ी नोनियातरी गांव स्थित मोबाईल टावर के समीप तेज रफ्तार में रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा पलटी. जिससे ट्रेक्टर सवार मजदूर ट्राली के नीचे दब गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक सह वाहन मालिक का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
इस घटना की सूचना पाकर टैक्ट्रर मालिक और उनके परिजन मौके पर पहुंचे. जख्मी चालक को उठाकर इलाज के लिए देवघर भेज दिया और ट्रेलर को सीधा कर उसके नीचे दबे मजदूर को निकालने में जुट गए. गढ्ढा होने के कारण मजदूर को निकालने में सफल नहीं होने पर जेसीबी मशीन के सहारे ट्रेलर हटाने के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. इसी बीच मजदूर के गांव के लोग वहां पहुंच गये और हंमामा शुरु कर दिया.
ट्रैक्टर मालिक पर कारवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना था कि अपने बेटे को गाड़ी मालिक द्वारा तुरंत उठाकर ईलाज के लिए देवघर भेज दिया गया. लेकिन मजदूर को काफी देर तक वहीं छोड़ दिया गया. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई. परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया कि मजदूर की बिगड़ती स्थिति को देखकर ट्रेक्टर मालिक ने मजदूर को मिट्टी के नीचे दबाकर छिपाने का प्रयास किया है. इस दौरान मृतक के परिजन और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में टैक्टर मालिक के घर के समीप जमे रहे और ट्रैक्टर मालिक पर कारवाई की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
इस घटना की सूचना पर चन्द्रमंडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटने का कहा. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पथराव शुरू कर दियाा. इस दौरान जमकर पथराव हुआ. पथराव से बचने के लिये पुलिस ने भी पत्थर और लाठियां चलाई. जिसमें चन्द्रमंडीह पुलिस के वाहन का शीशा फूट गया. चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सहित कई जवान चोटिल हो गए. वहीं, दर्जनों ग्रामीण भी चोटिल हुए. मौके पर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इसकी सूचना अन्य थाने की पुलिस और एसएसबी के जवान को दी. इसके पुलिस और एसएसबी की सख्ती के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.