जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना (Road accident In Jamui) का एक मामला सामने आया है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में रविवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इस टक्कर के बाद उस कार पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से खैरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Jamui Road Accident: खपरिया पुल के नीचे गिरा सीआरपीएफ वाहन, घायल चार जवान अस्पताल में भर्ती
कार से घूमने जा रहे थे: घायल युवकों की पहचान खैरा निवासी अजय वर्मा के पुत्र सानु कुमार, चिंटु कुमार व संजय वर्मा के पुत्र गोलु कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि तीनों युवक एक कार पर सवार होकर घूमने के लिए कहीं जा रहा था. उसी दौरान गिद्धेश्वर जंगल पंहुचते ही कार की गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो युवकों को रेफर कियाः तीनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को खैरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सानु कुमार तथा चिंटु कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने के बाद दोनों घायल युवक की स्थिति चिंताजनक होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. इधर घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.